Finance
SBI Personal Loan कैसे लें, जानिए इसकी योग्यता शर्ते, ब्याज़ दरें, और आवेदन प्रक्रिया

SBI Personal Loan: हमारे देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI), जो अपने सभी कस्टमर को पर्सनल लोन के कई शानदार ऑफर्स देती है। अगर आप एक अच्छे बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो एसबीआई बैंक है। आपको इसमें अनेक तरह के पर्सनल लोन के ऑफर्स मिलेंगे। SBI भारत की एक विश्वसनीय बैंक है, जो पर्सनल लोन के अलावा और भी अनेक तरह के लोन ऑफर करती है।
एसबीआई (SBI) से आप 24,000 से 20 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है। इसमें महिलाओं को विशेष ऑफर के साथ पर्सनल लोन दिया जाता है। इसकी ब्याज दरें अन्य ऋणदाता बैंक और संस्थानों की तुलना में कम होती है, इसलिए बहुत सारे लोग एसबीआई से लोन लेना पसंद करते है।
अगर आप SBI Personal Loan लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। इसमें मैं आपको इसकी योग्यता शर्ते, ब्याज दरें, फायदे और लोन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताऊँगा।
SBI Personal Loan क्या है?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भारत का एक बहुत बड़ा और पॉपुलर बैंक हैं, जिससे लाखों लोग जुड़े हुए हैं। अगर आपका खाता एसबीआई बैंक में खुला हुआ है, तो आप बहुत ही आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। एसबीआई में आप 11.15% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 6 साल तक की अवधि के लिए 20 लाख रूपये का पर्सनल लोन ले सकते है।
एसबीआई आपको इंस्टेंट लोन की भी सुविधा देता है। आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के SBI Yono ऐप एवं इंटरनेट बैंकिंग के जरिए 8 लाख रूपये तक का तुरंत लोन ले सकते है। इसके अलावा एसबीआई हमें प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन और पेंशन लोन की सुविधा भी देता है।
अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट हैं, और आपका Cibil Score अच्छा है, तो आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है।
एसबीआई पर्सनल लोन की विशेषताएँ
SBI Personal loan की विशेषताएँ:
पर्सनल लोन की ब्याज़ दर | 11.15% से 15.30% प्रति वर्ष |
लोन राशि | 20 लाख रूपये तक |
लोन अवधि (Tenure) | 6 महीने से 6 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | शून्य (31 जनवरी, 2024 तक लागू) |
प्री क्लोजर चार्ज | शून्य |
पार्ट पेमेंट चार्ज | शून्य |
न्यूनतम मासिक आय | 15000 रूपये प्रति माह |
डॉक्यूमेंट | पहचान प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, लेटेस्ट सैलरी स्लिप |
SBI Personal Loan की ब्याज दरें
एसबीआई अनेक तरह के पर्सनल लोन ऑफर करता हैं, जैसे- एसबीआई कवर पर्सनल लोन, एसबीआई पेंशन लोन, एसबीआई प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन, एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन, एसबीआई इंस्टेंट लोन और लोन अगेंस्ट सेक्योरीटी लोन। इन सभी पर्सनल लोन में अलग-अलग तरह की ब्याज दरें होती है। हालांकि एसबीआई के सभी पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.15% से 15.30% प्रति वर्ष होती है।
SBI Personal Loan की ब्याज दरें अन्य बैंक की तुलना में काफी कम होती है। अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है तो SBI एक बहुत अच्छा बैंक है जो किफायती ब्याज दर पर लोन देता है।
SBI Personal Loan के प्रकार
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अनेक तरह के पर्सनल लोन ऑफर करता हैं, जैसे-
- SBI Instant Personal Loan
- SBI Cover Personal Loan
- SBI Pre Approved Personal Loan
- SBI Pension Loan
- SBI Express Credit Loan
- Loan Against Security Loan
पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्ते
SBI हमें अनेक तरह के पर्सनल लोन देता हैं, जिसके लिए योग्यता शर्ते भी अलग-अलग होती हैं। मैं आपको कुछ कॉमन योग्यता शर्तें बता रहा हूँ, जो निम्नलिखित हैं।
- आवेदक एक भारतीय नागरीक होना चाहिए
- SBI में आपका एक अकाउंट होना चाहिए
- आपके पास सभी KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए
- आपकी आयु 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक की न्यूनतम मंथली सैलरी 15,000 रूपये होनी चाहिए
पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
एसबीआई से किसी भी तरह का लोन लेना चाहते है, तो आपको निम्नलिखित मूल दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी।
- पासपोर्ट साइज फोटो और विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म
- आपका पहचान प्रमाण पत्र (जैसे- आधार कार्ड, या पैन कार्ड)
- एड्रेस प्रमाण पत्र (जैसे- पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल, वोटर आईडी कार्ड)
- सैलरी प्रूफ (जैसे- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, आईटीआर, और फॉर्म 16)
इसके अलावा भी अन्य ज़रूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है।
SBI Personal Loan कैसे लें
एसबीआई के अलग-अलग तरह के पर्सनल लोन के लिए अलग-अलग तरह की आवेदन प्रक्रिया है। मैं आपको SBI Pre Approved Personal Loan के लिए आवेदन करने का तरीका बताऊँगा, जो निम्नलिखित हैं।
- एसबीआई प्री अप्रोव्ड पर्सनल लोन के लिए सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
- इस वेबसाइट पर आपको नीचे इंपोर्टेंट सेक्शन में लोन अप्लाई के लिए डायरेक्ट लिंक मिलेगी, उसे क्लिक करें।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आप अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद ई-सर्विस में जाए, और Loan वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब Pre-Approved Personal Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसेक बाद पैन कार्ड नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें।
- अपना लोन एलिजिबिलिटी चेक करें, और लोन अमाउंट सेलेक्ट करें।
- अंत में Send OTP पर क्लिक करके ओटीपी को वैरिफाई करें।
- इसके बाद लोन अप्रूव होने पर पैसे सीधे आपके अकाउंट में जमा हो जाएंगे।
इस तरह आप इंस्टेंट Pre-Approved Personal Loan ले सकते है। आप यह लोन एसबीआई के Yono App से भी ले सकते है।
SBI Personal loan के फायदे
- एसबीआई में बहुत ही किफायती ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिलता है।
- SBI से पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी गारंटी या सैक्योरिटी की आवश्यकता नही होती है।
- आप यहां से अधिकतम 20 लाख रूपये का पर्सनल लोन ले सकते है।
- एसबीआई अनेक तरह के पर्सनल लोन ऑफर करता हैं।
- इसमें पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस बहुत कम होती है।
- SBI इंस्टेंट लोन की सुविधा भी देता है।
- आप एसबीआई पर्सनल लोन पर 6 साल का समय प्राप्त कर सकते है।
- आप ऑनलाइन व ऑफलाइन किसी भी तरह से लोन ले सकते है।
- एसबीआई में अकाउंट होने पर पर्सनल लोन लेना और भी आसान हो जाता है।
Conclusion – SBI बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें
पर्सनल लोन के लिए एसबीआई एक बहुत अच्छा बैंक विकल्प है। SBI सरकार के साथ मिलकर काम करती है, इसलिए यह बैंक हमें अन्य बैंक व संस्था की तुलना में काफी किफायती ब्याज दर पर लोन देती है। अगर आपके पास एक एसबीआई बैंक अकाउंट, अच्छा सीबिल स्कोर, और पर्याप्त डॉक्यूमेंट है तो आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। मैने इस आर्टिकल में, SBI Personal Loan Kaise Le, इस बारे में पूरी विस्तार से जानकारी दी है।
- Loan App2 weeks ago
10 Best instant Loan Apps in India 2025: बस 10 मिनट में मिलेगा लोन
- Personal loan3 weeks ago
Piramal Finance Loan Apply Now: 10 लाख रूपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन
- Loan App3 weeks ago
Kreditbee Loan App Review: क्रेडिटबी से ₹5 लाख का पर्सनल लोन कैसे लें
- Personal loan2 weeks ago
Emergency Loan Kaise Milega: अब मिनटों में आयेगा लोन का पैसा आपके अकाउंट में!
- Business loan4 weeks ago
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन कैसे ले | PM Business Loan ब्याज दरें, प्रकार, योग्यता शर्ते, आवेदन प्रक्रिया
- Personal loan4 weeks ago
Aadhar Card Se Loan Kaise Le: आधार कार्ड से मिनटों में मिलेगा 50 हजार से अधिक का लोन, जानें आवेदन प्रक्रिया
- Govt Loan2 weeks ago
Business Loan: सरकार से लोन कैसे प्राप्त करें, मिलेगा ₹50 लाख तक बिजनेस लोन | PMEGP Loan Process
- Loan App4 weeks ago
LazyPay Personal Loan App: 5 मिनट में 5 लाख रूपये तक का लोन, जानिए योग्यता शर्ते, ब्याज़ दरें और आवेदन प्रक्रिया