Business loan
PMMY Loan Scheme: बिज़नेस के लिए शानदार लोन योजना, अभी जानिए इसकी योग्यता शर्ते, ज़रुरी डॉक्यूमेंट और आवेदन प्रक्रिया

PMMY Loan Scheme: आज के समय में हर कोई एक अच्छी नौकरी या एक अच्छा बिज़नेस करना चाहता है। अगर आप भी बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो आपको बिज़नेस लोन की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ ले सकते है। पीएमएमवाई भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जो सूक्ष्म और लघु उद्यमियों को 10 लाख रूपये तक का लोन देती है। इस योजना के तहत विनिर्माण, व्यापार एवं अन्य सेवाओं के माध्यम से पैसे कमाने वाले गैर-कृषि, सूक्ष्म या लघु उद्यमों को लोन मिलता है।
मुद्रा लोन योजना बिज़नेस शुरू करने के लिए एक गज़ब की योजना है, जिसमें 3 लोन योजनाएं ऑफर की जाती हैं, जिनका नाम, शिशु, किशोर और तरुण है। इस योजना के तहत लोन लेने पर आवेदक को बैंक या लोन संस्थान को कोई सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नही होती है। इसलिए यह एक बहुत अच्छी प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना है। अगर आप मुद्रा लोन की योग्यता शर्ते, ज़रूरी दस्तावेज, लाभ आदि के बारे में जानना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढे।
PMMY LOAN योजना क्या है
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक बिज़नेस लोन योजना है, जो लघु और सुक्ष्म उद्यमियों को लोन की सुविधा देती है। इस योजना को 8 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी, जिसके तहत उद्यमियों को 10 लाख रूपये तक का लोन मिलता है। इसमें तीन और लोन योजनाएं शामिल हैं, शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन। आप अपनी योग्यता के आधार पर किसी भी योजना का लाभ ले सकते है।
यह एक केंद्रीय स्तरीय योजना है, जो हर साल 3 से 4 लाख करोड़ रूपये बांटती है। पिछले सत्र् 2022-23 में मुद्रा लोन योजना के तहत 450423.66 करोड़ रूपये बांटे गए थे। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसकी एक रजिस्टर्ड ऑफिस भी है, जो बांद्रा ईस्ट, मुंबई में है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की विशेषताएँ
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY loan) की विशेषताएँ निम्नलिखित सारणीबद्ध हैं।
| बिजनेस लोन योजना का नाम | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY loan) |
| मुद्रा योजना के प्रकार | शिशु, किशोर और तरुण |
| लोन के प्रकार | टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी |
| लोन राशि | Up to ₹50,000 (शिशु योजना)₹50,001 – ₹5,00,000 (किशोर योजना)₹5,00,001 – ₹10,00,000 (तरुण योजना) |
| ब्याज दर | बैंक के नीतिगत निर्णय के अनुसार होगी |
| कोलैटरल / सिक्योरिटी | कोई ज़रूरी नहीं है |
| कार्यकाल | 12 महीने से 5 साल तक |
| प्रोसेसिंग फीस | जीरो या मंज़ूर हुई लोन राशि का 0.50%, बैंक/लोन संस्थान पर निर्भर करता है |
पीएम मुद्रा लोन की ब्याज दर और कार्यकाल
मुद्रा लोन योजना के तहत मिलने वाली लोन राशि पर ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल और बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों के मुताबिक तय की जाती है। यह ब्याज दरें बैंक के नीतिगत निर्णय के अनुसार ली जाती है, हालांकि सरकार ने कहा है कि चार्ज की गई ब्याज दर अंतिम लोन आवेदक के लिए उचित होगी।
ध्यान दे कि बैंक या संस्था अपने आंतरिक दिशा-निर्देशों के अनुसार अग्रिम शुल्क ले सकती है। हालांकि अधिकांश बैंक शिशु लोन योजना में अग्रिम शुल्क/प्रसंस्करण शुल्क को माफ कर देती है। लेकिन किशोर और तरुण लोन योजना में अग्रिम शुल्क लग सकता है।
इसके अलावा अगर कार्यकाल (Tenure) की बात करें तो इसमें आपको 12 महीनों से 5 साल का समय मिलता है। आप इस समय सीमा के बीच अपने लोन के पुनर्भुगतान की अवधि चुन सकते है।
पीएम मुद्रा लोन के लिए योग्यता शर्तें
मुद्रा लोन योजना का लाभ केवल सर्विसेज, मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग सेक्टर में लगी संस्थाएं ही प्राप्त कर सकती है, जैसे गैर-नौकरीपेशा पेशेवर, स्टार्टअप, दुकानदार, रेहड़ी-पटरी वाले, खुदरा विक्रेता, व्यापारी, छोटे निर्माता और कारीगर।
यह आप प्रधानमंत्री बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपका कोई भी लोन डिफॉल्ट नही होना चाहिए। आपका क्रेडिट ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास बिज़नेस संचालन का अनुभव होना चाहिए, और एक अच्छा बिज़नेस प्लान भी होना चाहिए। इसके बाद अगर आपके पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट है, तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
मुद्रा लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- पासपोर्ट साइज फोट, और विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म
- आवेदक व सह-आवेदक के KYC डॉक्यूमेंट, जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, या यूटिलिटी बिल (पानी या बिजली बिल)
- अगर आप एससी/एसीटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक हैं, तो उसका प्रमाण पत्र
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- बिज़नेस की जगह का प्रमाण पत्र
- बैंक या NBFC द्वारा आवश्यक कोई अन्य डॉक्यूमेंट
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें
अगर आप मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। आपको mudra.org.in की वेबसाइट पर इसका एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा। इस फॉर्म को डाउनलोड करके भरना होगा, और फिर इसके साथ ज़रूरी डॉक्यूमेंट जोड़ने होंगे। अब आप जिस बैंक या संस्था से मुद्रा लोन लेना चाहते है, उसकी नज़दीकी शाखा में जाए।
आपको बैंक शाखा में एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करने के बाद अन्य औपचारिकताओं को पूरा करना होगा। आप चाहे तो आप फॉर्म को जमा करने के बाद बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। एक बार जब बैंक या लोन संस्थान आपके सभी डॉक्यूमेंट को चेक करके अप्रूव कर देती है, तो उसके बाद आपको लोन की मंज़ूरी मिल जाएगी।
लोन अप्रूव होने के बाद 7 से 10 कार्य दिवसों के भीतर लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके बाद आप बिज़नेस लोन को अपने बिज़नेस के ग्रोथ में यूज़ कर सकते है।
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन के फायदे
- मुद्रा लोन केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला सुरक्षित लोन है।
- इस लोन के लिए कोई भी कोलैटरल या सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नही है।
- PMMY में महिला उद्यमियों को ब्याज दरों में छूट मिलती है।
- ज़ीरो नाममात्र प्रोसेसिंग फीस और कम ब्याज दर पर लोन मिलता है।
- इसे टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के रूप में यूज़ कर सकते है।
- इससे कोई भी लघु और सुक्ष्म उद्यमि बिज़नेस लोन ले सकता है।
- SC/ST/OBC या अलपसंख्यक वर्ग के लोगों को विशेष ब्याज दरों पर मुद्रा लोन मिलता है।
महिलाओं के लिए मुद्रा लोन योजना
मुद्रा लोन योजना (PMMY loan) के तहत महिला आवेदकों को प्रमुखता के आधार पर लोन दिया जाता है। इसमें महिलाओं को बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है, इसलिए यह योजना महिलाओं के लिए काफी शानदार है। हमारी सरकार चाहती है कि महिलाएं भी औद्योगिक क्षैत्र में आगे बढ़े, और देश के विकास में योगदान दे। इसलिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को काफी लाभ दिया जाता है।
अगर आप एक महिला है, और बिज़नेस शुरू करना चाहती है, तो आपके लिए प्रधानमंत्री बिजनेस लोन काफी अच्छा है।
Loan App8 months ago10 Best instant Loan Apps in India 2025: बस 10 मिनट में मिलेगा लोन
Personal loan8 months agoPiramal Finance Loan Apply Now: 10 लाख रूपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन
Personal loan8 months agoEmergency Loan Kaise Milega: अब मिनटों में आयेगा लोन का पैसा आपके अकाउंट में!
Govt Loan2 months agoBusiness Loan: सरकार से लोन कैसे प्राप्त करें, मिलेगा ₹50 लाख तक बिजनेस लोन | PMEGP Loan Process
Loan App8 months agoKreditbee Loan App Review: क्रेडिटबी से ₹5 लाख का पर्सनल लोन कैसे लें
Personal loan8 months agoAadhar Card Se Loan Kaise Le: आधार कार्ड से मिनटों में मिलेगा 50 हजार से अधिक का लोन, जानें आवेदन प्रक्रिया
Loan App7 months agoRapidRupee ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? क्या रैपिडरुपी ऐप सुरक्षित है?
Finance7 months agoSBI Personal Loan कैसे लें, जानिए इसकी योग्यता शर्ते, ब्याज़ दरें, और आवेदन प्रक्रिया











