Finance
Top up Loan क्या होता है? जानिए इसके फायदे और नुकसान, Top-Up लोन लेना चाहिए या नही?

Top Up Loan: कई बार हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ और पैसों की जरुरत पड़ती है लेकिन कई बार बैंक पहले से चल रहे होम लोन या पर्सनल लोन के कारण कोई नया लोन देने से इनकार कर देती है।
ऐसे में आप अपने लोन को टॉप अप करवाकर अपने सपनों को पूरा कर सकते है। तो चलिए अब हम आपको बताते है कि टॉप अप लोन क्या होता है, कैसे मिलता है, टॉप अप लोन के लिए क्या क्या चाहिए, इसके फायदे और नुकसान और क्या हमें टॉप अप लोन लेना चाहिए या नहीं आदि।
लोन टॉप अप का मतलब क्या होता है?
टॉप अप लोन एक विशेष प्रकार का लोन होता है जिसमें बैंक आपके पहले से चल रहे लोन पर अतिरिक्त राशि लोन के रुप में देता है। यह सुविधा तमाम बैंक तथा वित्तिय संस्थाएं अपने मौजुदा लोन ग्राहकों को देती है। Top Up Loan होम लोन, पर्सनल लोन या किसी अन्य लोन पर लिया जा सकता है।
चलिए उदाहरण से समझते है मान लीजिए कि आप अपने मोबाइल में प्रतिदिन 1 जीबी वाला रिचार्ज करते है लेकिन किसी कारण से डेली मिलने वाला 1 जीबी जल्दी खत्म हो जाता है और अभी आपको अतिरिक्त डेटा चाहिए तब आप वाउचर या टॉप अप करते है। ठीक इसी तरह Top Up Loan काम करता है।
मेरा मतलब है कि मान लीजिए कि आप अपना घर बनानें के लिए होम लोन लेते है। यह सारा पैसा घर बनानें में खर्च हो जाता है लेकिन अभी काम बाकी है। जैसे – फर्श, सौफे, अलमारी आदि। इस स्थिति में आप होम लोन टॉप अप करवा सकते है और अतिरिक्त राशि लोन ले सकते है।
यह आपके पैसों की कमी को दुर करने में मदद करता है। टॉप अप लोन लेना आसान होता है क्योंकि इसके लिए आपको किसी दस्तवावेज या सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती है। इसके अलावा कम ब्याज दर पर टॉप अप लोन मिल जाता है।
मुझे Top Up Loan कब मिल सकता है?
अगर आपका किसी बैंक के साथ होम लोन, पर्सनल लोन या अन्य लोन चल रहा है तो आप टॉप अप लोन ले सकते है। हालांकि बैंक टॉप-अप लोन देने से पहले आपके मौजुदा लोन की किस्त का भुगतान का रिकॉर्ड देखते है। अगर आपका पेमेंट रिकॉर्ड अच्छा है तो आपको आसानी से टॉप अप लोन मिल जाएगा लेकिन अगर रिकॉर्ड खराब है तो लॉन लेने में समस्या आ सकती है।
Top Up loan की ब्याज दर क्या है?
अलग अलग बैंकों और संस्थाओं की टॉप अप लोन की ब्याज दर भी अलग अलग होती है। आपके Top-Up Loan की ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट स्कोर, लोन राशि, अवधि, रोजगार के प्रकार आदि पर निर्भर करती है। आमतौर पर, टॉप अप लोन की ब्याज दर पहले से चल रहे या बकाया लोन की ब्याज दर के समान होती है।
टॉप-अप लोन के लिए क्या क्या चाहिए?
टॉप अप लोन की सबसे अच्छी बात यह है कि इस लोन को लेने के लिए बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। कई मामलों में आपको कोई भी दस्तावेज जमा कराने की जरुरत नहीं पड़ती है क्योंकि आपका पहले से ही बैंक में लोन चल रहा होता है। इसके अलावा आपको कोई सिक्योरिटी भी नहीं देनी पड़ती है।
टॉप अप लोन कैसे मिलता है
जैसा कि हमनें बताया कि आप होम लोन, पर्सनल लोन या किसी अन्य लोन पर टॉप अप लोन ले सकते है। टॉप अप लोन लेने के लिए आप बैंक जाकर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी टॉप अप लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
टॉप अप लोन आकर्षक ब्याज दर पर मिल जाता है और आप बिना किसी दस्तावेजों की झंझट के लोन ले सकते है। चुंकि यह लोन आपको पहले से चल रहे लोन पर मिलता है इसलिए टॉप अप लोन लेने के बाद आपको पहले से चल रहे लोन का भुगतान करनें के साथ टॉप अप लोन की मासिक किस्तों का भुगतान भी करना होगा।
टॉप अप लोन के फायदे
टॉप अप लोन के निम्नलिखित फायदे है-
- टॉप अप लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका यह लोन काफी जल्दी मंज़ूर हो जाता है।
- चूंकि बैंक में आपका पहले से ही लोन चल रहा होता है इसलिए आपको Top Up Loan के लिए अधिक दस्तावेज़ों की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसके लिए आपको बहुत ही कम और केवल बेहद ज़रुरी दस्तावेज़ ही जमा करवाने पड़ते है।
- टॉप अप लोन लेने का एक फायदा यह भी है कि इसके लिए आपको अलग से कुछ सिक्योरिटी के रुप में जमा नहीं करना पड़ता है।
- अगर आपका पिछला रिकॉर्ड अच्छा है, आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है और आप पिछले लोन की ईएमआई का समय पर भुगतान कर रहे है तो आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।
- टॉप अप लोन की भुगतान अवधि पहले से चल रहे लोन की भुगतान अवधि जितनी हो सकती है।
टॉप अप लोन के नुकसान
टॉप अप लोन लेने के कुछ नुकसान भी है। ये निम्न है-
- टॉप अप लोन केवल बैंक के मौजुदा ग्राहकों को ही मिलता है। यानि कि अगर आपका कोई लोन नहीं चल रहा है तो आपको टॉप अप लोन नहीं मिलेगा।
- अगर आपका पिछला रिकॉर्ड और वर्तमान में चल रहे लोन की किस्तों की भुगतान की हिस्ट्री खराब है तो आपको टॉप अप लोन की सुविधा नहीं मिलेगी।
- यदि आप किसी पर्सनल काम के लिए टॉप अप लोन लेते है तो इस पर आपको कोई टैक्स लाभ नहीं मिलता है। यानी कि अगर आप घर या निर्माण गतिविधि के नवीनीकरण से संबंधित विशेष उद्देश्यों के लिए टॉप अप लोन लेते है तो आपको टैक्स लाभ मिलता है।
क्या होम लोन टॉप अप लेना अच्छा है?
अगर आपने अपना घर बनाने के लिए होम लोन लिया है लेकिन अभी आपको कुछ और पैसों की जरुरत है तो आप होम टॉप अप लोन ले सकते है। यह कम समय में मंज़ूर हो जाता है और टॉप अप लोन के लिए आपको अतिरिक्त सिक्योरिटी या गारंटी देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
यह एक तरह का पर्सनल लोन ही है। इसका इस्तेमाल आप फर्नीचर, रिपेयर, रिनोवेशन, कंस्ट्रक्शन या किसी अन्य पर्सनल काम के लिए कर सकते है। अगर आप इस लोन का इस्तेमाल सिर्फ होम कंस्ट्रक्शन और रेनोवेशन के लिए करते है तो आपको टैक्स छूट का लाभ भी मिलेगा।
होम टॉप अप लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपको टॉप अप लोन किस ब्याज दर पर दिया जा रहा है। अलग अलग बैंक के अलग अलग नियम होते है। कुछ बैंक उसी दर पर लोन देते है जिस पर आपको होम लोन दिया गया था। वहीं कुछ बैंक आपको वर्तमान की ब्याज दर के आधार पर लोन देती है।
FAQs – Top up loan
प्र. टॉप अप लोन क्या है?
उ. टॉप अप लोन एक विशेष प्रकार का लोन होता है जिसमें बैंक आपके पहले से चल रहे लोन पर अतिरिक्त राशि लोन देता है। टॉप अप लोन होम लोन, पर्सनल लोन या किसी अन्य लोन लिया जा सकता है।
प्र. टॉप अप होम लोन की ब्याज दर क्या है?
उ. विभिन्न बैंको और संस्थाओं की टॉप अप होम लोन की ब्याज दर अलग अलग होती है। यह आपकी लोन राशि, अवधि, ईएमआई भुगतान का रिकॉर्ड और क्रेडिट स्कोर आदि पर निर्भर करता है।
प्र. टॉप अप लोन लेने के लिए पात्र कौन है?
उ. टॉप अप लोन केवल बैंक के मौजुदा ग्राहको को ही मिल सकता है।
Conclusion – Top up loan
आज हमनें टॉप अप लोन के बारें में विस्तार से जाना है। Top Up Loan बैंक की तरफ से दी जानें वाली एक अच्छी सुविधा है। अगर आपको कुछ अतिरिक्त पैसों की आवश्यकता है तो आप टॉप अप लोन ले सकते है।
अब आपको टॉप अप लोन के बारे में पता चल गया होगा लेकिन कई सारे लोग ऐसे भी है जिन्हे टॉप अप लोन के बारे में जानकारी नहीं है जिससे उन्हे पैसों की समस्या से जुझना पड़ रहा है। अत: इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें।
- Loan App5 months ago
10 Best instant Loan Apps in India 2025: बस 10 मिनट में मिलेगा लोन
- Personal loan5 months ago
Piramal Finance Loan Apply Now: 10 लाख रूपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन
- Personal loan5 months ago
Emergency Loan Kaise Milega: अब मिनटों में आयेगा लोन का पैसा आपके अकाउंट में!
- Loan App5 months ago
Kreditbee Loan App Review: क्रेडिटबी से ₹5 लाख का पर्सनल लोन कैसे लें
- Personal loan5 months ago
Aadhar Card Se Loan Kaise Le: आधार कार्ड से मिनटों में मिलेगा 50 हजार से अधिक का लोन, जानें आवेदन प्रक्रिया
- Govt Loan5 months ago
Business Loan: सरकार से लोन कैसे प्राप्त करें, मिलेगा ₹50 लाख तक बिजनेस लोन | PMEGP Loan Process
- Finance4 months ago
SBI Personal Loan कैसे लें, जानिए इसकी योग्यता शर्ते, ब्याज़ दरें, और आवेदन प्रक्रिया
- Loan App4 months ago
RapidRupee ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? क्या रैपिडरुपी ऐप सुरक्षित है?